
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जिले मे मवेशियों के लिए चारा पत्ती ला रही महिलाओ को पुलिस द्वारा थाने मे बिठाने और चारा छीनने के मामले मे आयुक्त गढ़वाल को जांच के निर्देश दिये है।
गौरतलब है की विगत सप्ताह चमोली के हेलंग में वन क्षेत्र से चारा पत्ती ला रही महिलाओ से पुलिस द्वारा चारा पत्ती छीनने का मम सामने आया था। आरोप है कि पुलिस ने महिलाओ को 6 घंटे थाने मे बिठा कर रखा। इसके बाद कांग्रेस, उक्रांद सहित समाज सेवी संगठन विरोध मे उतर गये। राज्य महिला आयोग ने भी DM से इस मामले में रिपोर्ट तलब की है। विरोध को देखते हुए आज मुख्य मंत्री ने इसकी जांच गढ़वाल मण्डल के कमिश्नर सुशील कुमार को सौंप दी।