देहरादून। रेबिसिन इंडिया के तत्वाधान मे आयोजित इलेक्ट्रो होम्योपैथी के एक दिवसीय वर्कशॉप मे वक्ताओ ने कहा कि यह पैथी आज चिकित्सा क्षेत्र मे विश्वसनीयता की ओर अग्रसर है। केयरिंग कैंसर विद इलेक्ट्रो होम्योपैथी रेमिडीज विषय पर उन्होंने कहा की विश्व के अनेक देशों मे इस पैथी पर शोध जारी है और उत्साह जनक नतीजे सामने आये है। भारत मे भी मरीज इस बारे मे खासे जागरूक है और अब इस पैथी की ओर रुख कर रहे है।
इस मौक़े पर रेबिसिन फार्मेसी के सीएमडी डा संजीव वर्मा, डा सुरेन्द्र ठाकुर, इलेक्ट्रो होम्योपैथी डॉक्टर्स एसोसिएसन के अध्यक्ष डॉ दीपक तिवारी तथा सयोजक रमाकांत रूडोला सहित कई चिकित्सक मौजुद थे।