देहरादून। जिलाधिकारी देहरादून के पद से हटाये जाने के बाद आईएस आर राजेश कुमार को शासन मे नयी जिम्मेदारी दी गयी है।
आर राजेश कुमार को सचिव प्रभारी चिकित्सा एव परिवार कल्याण, मिशन निदेशक, एमएनएच आयुक्त का जिम्मा सौंपा गया है। विगत दिवस हुए ट्रांसफर मे उन्हे प्रतीक्षा सूची मे रखा गया था, जबकि अपर सचिव श्रीमती सोनिका को देहरादून डी एम बनाया गया था।