गुमशुदा युवक की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार – News Debate

गुमशुदा युवक की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। पटेलनगर पुलिस ने कारबारी के गुमशुदा युवक की हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि 14 जुलाई को राजपाल कश्यप  निवासी कारबारी, कश्यप बस्ती, चौकी नयागाँव, अपने चचेरे भाई पवन कश्यप पुत्र अतरु कश्यप निवासी ,उम्र 25 की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

मामले मे जांच कर रही पुलिस ने आस-पास तथा आने जाने वाले मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाल तो पवन दो व्यक्तियों के साथ जाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने फुटेज मे दिख रहे लोगो की राजपाल से शिनाख्त कराई तो उसने आरोपियों के नाम पते के बारे मे पुलिस को बताया। पुलिस टीम द्वारा दोनो आरोपियों को मौके पर पकड लिया। पूछताछ में उनके द्वारा अपना नाम अंकित पुत्र विरेन्द्र कश्यप निवासी कारबारी साईलोक कालोनी नया गाँव उम्र 21 वर्ष तथा विक्रम सिंह पुत्र स्व0 जगदीश सिंह निवासी कारबारी सांईलोक कालोनी नया गाँव उम्र 33 वर्ष बताया। दोनो आरोपियों  द्वारा पूछताछ मे अपना जुर्म कबूल करते हुए  अंकित द्वारा बताया गया कि उसका मृतक पवन से 3000/- रु0 का लेन देन था तथा 9 जुलाई को हम लोगो ने कारबारी के जंगल में बैठकर काफी शराब पी रखी थी व शराब पीते वक्त नशे मे हम लोगो के बीच पैसे के लेन देन को लेकर झगडा हो गया, जिस पर मेरे व विक्रम के द्वारा मृतक पवन की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को मौके पर ही मिट्टी खोदकर गड्डा बनाकर दबा दिया। आरोपियों की निशानदेही पर मृतक पवन के शव को कारबारी के जंगल मे गडढे के अन्दर से बरामद किया गया। घटना स्थल के पास से अभियुक्तो द्वारा जिस लकडी से मिट्टी मे गड्डा कर मृतक पवन के शव को दबाया गया था, वह लकडी भी बरामद की गयी। अभियुक्तो को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *