देहरादून। लगातार मिल रही हार के बाद जहां कांग्रेस हार की वजह को जानने की कोशिश मैं जुटी है तो वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने इसके लिए पार्टी के बड़े नेताओं को इसका जिम्मेदार माना है ।
पूर्व कैबिनेट मंत्री ने स्पष्ट कहा की लगातार चुनाव हारने के पीछे का कारण हम लोग जो अपने आप को नेता कहते हैं हम खुद हैं। उन्होंने कहा कि हमे कार्यकर्ता को धन्यवाद देना चाहिए जो इतनी हार के बावजूद अभी भी भारतीय जनता पार्टी से लोहा लेने के लिए कांग्रेस के साथ खड़े हैं।