चमोली। सीमांत जिला मुख्यालय चमोली के गोविंदघाट में हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाला एक मात्र मोटर पुल भूस्खलन से ध्वस्त हो गया है। पुल ध्वस्त होने से पुलना, घांघरिया, भ्यूंडार, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद हो गई है। वहीं दर्जनों वाहन अलकनंदा नदी के उस पार फंसे गए हैं.
पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा गिरने से पुल को काफी नुकसान पहुंचा है। पुल क्षतिग्रस्त होने से पुलना, लोकपाल घाटी का संपर्क ब्लॉक मुख्यालय समेत देश दुनिया से कट गया है।
गौरतलब है कि गोविंदघाट गुरुद्वारे के समीप अलकनंदा नदी के ऊपर ये ब्रिज बना था। पुल ध्वस्त होने से भ्यूडार-पुलना गांव का संपर्क भी जोशीमठ से कट गया है। घटना की सूचना पर एसडीएम जोशीमठ चंद्र शेखर वशिष्ट गोविंदघाट पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. वहीं गोविंदघाट से पुलना तक की पैदल आवाजाही भी फिलहाल ठप हो गई है. वहीं गोविंदघाट से घांघरिया को जोड़ने वाला ये मोटर पुल काफी अहम है.
स्थानीय लोगों के अनुसार जब पहाड़ी से भूस्खलन हुआ तो चारों ओर अंधेरा हो गया। कुछ पता ही नहीं चल पाया कि क्या हो रहा है और कुछ ही पलों में पूरा पुल क्षतिग्रस्त हो गया।