रुड़की। हरिद्वार जिले के लंढौरा कस्बे मे युवक का सिर मुंडवाकर सरे बाजार मे घुमाने और पिटाई का मामला सोशल मीडिया पर आने से हड़कंप मच गया। परिजनों ने पुलिस मे तहरीर दी है। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत मे लेकर जांच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया मे वायरल वीडियो मे युवक के हाथ पांव बांधकर उसके बाल मुंडवाने और बाजार मे घुमाते कुछ युवक नजर आ रहे हैं। बताया जाता है कि युवक किसी काम से लंढौरा कस्बे में पहुंचा था और इसी दौरान कुछ लोगों ने युवक को पकड़ लिया। गली गलौच करते हुए उसकी पिटाई भी की गयी। बाद मे युवक के परिजनो ने मंगलौर पुलिस को तहरीर देकर नामजद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने वायरल वीडियो और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। अन्य आरोपियों की पहचान और तलाश की जा रही है।
विवाद की वजह युवती से छेड़खानी बतायी जा रही है। वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर खासी चर्चा है।