देहरादून। करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का धाम बद्री विशाल के कपट खुलने की तिथि तय हो गयी है।
आज टिहरी राज दरबार मे पूजा अर्चना और पंचाग गणना कर तिथि तय की गयी। इस दौरान तीर्थ पुरोहित, डिमरी समाज, बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के लोग भी मौजूद थे। परंपरा के अनुसार बसंत पंचमी के दिन कपाट खुलने की तिथि घोषित होती है। 4 मई, सुबह 6 विशेष वैदिक मंत्रोच्चारण और धार्मिक अनुष्ठानों के साथ कपाट खुल जाएंगे। वहीं 22 अप्रैल को तिलों का तेल पिरोया जाएगा और उसी दिन गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा शुरू हो जाएगी।
बद्रीनाथ धाम के कपाट पिछले साल 17 नवंबर को रात नौ बजकर सात मिनट पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए थे। पिछले साल बद्रीनाथ में 11 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए थे. जबकि केदारनाथ में 13.5 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे।