पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, हिंदूवादी संगठनों मे उबाल
बागेश्वर (गोविन्द मेहता) उत्तरायणी मेले में नगर पालिका के समीप होटल खोलकर मेलार्थियों को होटल में खाना खिलाने के नाम पर तंदूर में रोटी बनाने वाला एक मुस्लिम समुदाय का युवक रोटी बनाने के दौरान लगातार रोटी में थूककर रोटी बनाते हुए देखे जाने का वीडियो शोशल मीडिया में वायरल होने से हड़कंप मच गया।
वीडियो वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठनों को भी इसकी सूचना मिली, जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों में रोष फैल गया। बजरंग दल के जिला संरक्षक विजय परिहार(जादू)ने मामले में कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे हिन्दू धर्म की धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ करने, पवित्र माघ माह में प्रत्येक हिन्दू द्वारा मांस और अन्य गसिष्ट भोज्य पदार्थो को वर्जित बताया। मेले में दूरदराज क्षेत्रो से सरयू संगम तट पर स्नान और पूजा अर्चना के बाद हिन्दू लोग अपने बच्चों का उपनयन संस्कार करते हैं। वही उत्तरायणी मेले में लोग अपने इष्ट मित्रों को भोजन भी कराते है। वही भोले भाले लोगों को बहला फुसलाकर होटल में खाना खिलाते है। ग्राहकों के लिए रोटी में थूकने का वीडियो वायरल होने और संगठनों की नाराजगी देखते हुए कोतवाली पुलिस हरकत में आई और तत्काल सूचना मिलते ही होटल संचालक सहित अन्य आरोपी को हिरासत में ले लिया। कोतवाली पुलिस ने आमिर और फिरासत नाम के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि रात्रि में दस बजे करीब नगर पालिका के समीप मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति द्वारा होटल चलाया जा रहा था, जहां होटल में रोटी बनाने वाले दो युवकों पर रोटी बनाते समय रोटियों में थूकने का वीडियो शोशल मीडिया में वायरल हुआ। जिसके बाद हिंदूवादी संगठन विहिप कार्यकर्ता विजय परिहार द्वारा मामले में तहरीर दी गई। जिसके बाद आरोपी युवकों के खिलाफ धर्म विशेष की धर्मिक आस्था को आहत होने की प्राथमिकी दर्ज हुई है।