भाजपा- कांग्रेस की बेचैनी बढ़ाने वाली रही योग नगरी की धर्मधाद – News Debate

भाजपा- कांग्रेस की बेचैनी बढ़ाने वाली रही योग नगरी की धर्मधाद

ऋषिकेश मे मास्टर दिनेश के समर्थन मे आयोजित रंगारंग कार्यक्रम मे उमड़े हजारों लोग

देहरादून। बुधवार को ऋषिकेश के आईडीपीएल हाकी मैदान मे संगीत से सजी दोपहर खास रही। सुबह बारिश की बूदाबांदी और सर्द हवाओं के थपेड़ों के बीच जब लोगों ने आईडीपीएल का रुख किया तो मौसम ने भी भरपूर साथ दिया और शुरू हो गयी धर्मधाद।

ऋषिकेश से मेयर का चुनाव लड़ रहे निर्दलीय मास्टर दिनेश के समर्थन मे आयोजित इस कार्यक्रम के लिए कई संगठनों ने तैयारी की थी। गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी को सुनने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

मंच पर गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी और उनकी टीम के साथ मास्टर दिनेश ने भेंट की और मौके पर पहुंचे हजारों लोगों का अभिवादन भी किया। जड़ों से लौटने के लिए “एकजुट एकमुठ” का आह्वान किया। वहीं उठा जागा उतराखंडियों सौं उठाणो बक्त ऐगे, उत्तराखंड का मान सम्मान बचाणो बक्त ऐगे’ जैसे गीतों की धर्मधाद लगायी।

तमाम तरह के प्रचार और नारों के साथ चुनावी रण मे उतरे सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झौंक दी है, लेकिन धर्मधाद ने चुनावी माहौल जरूर गरमा दिया है जो कि विरोधी भाजपा कांग्रेस के लिए बेचैनी भरा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *