संकल्प पत्र निकायों मे विकास की गारंटी:धामी
देहरादून। भाजपा ने निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश सरकार के उपलब्धि पत्र समेत सभी निगमों के लिए संकल्प पत्र जारी कर दिया है।
संकल्प पत्र का विमोचन करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तरायण के साथ तीन शुभ सूचनाएं निकायों में ट्रिपल इंजन की सरकार, यूसीसी लागू होना और प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ प्रमुख हैं। धामी ने इन संकल्प पत्रों को सभी निकायों के लिए विकास की गारंटी बताया। जिसमें केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों एवं कार्ययोजनाओं के साथ शहरी क्षेत्रों के लिए पार्टी का विकासात्मक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया गया है। हम आगामी पांच वर्षों में अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से निकायों में किस तरह का विकास करने वाले हैं उसकी इसमें विस्तार से चर्चा की गई है। साथ ही कहा कि हमारा यह उपलब्धि पत्र और संकल्प पत्र शहरों में प्रत्येक नागरिक के जीवन स्तर को ऊंचा करने का रोड मैप है। यह संकल्प राज्य के समग्र विकास के लिए भाजपा की गारंटी का पत्र है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह पीएम मोदी ने सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास के मूलमंत्र से देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, उनके इसी मार्गदर्शन पर हम राज्य में विकास और विरासत के कामों को आगे बढ़ा रहे हैं। हमारी सरकार ने राज्य में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को बहुत ही प्रभावी ढंग से लागू करने का काम किया है। शहरी क्षेत्रों की बात करें तो स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्रत्येक नगर में स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत किया है, स्मार्ट सिटी मिशन योजना पर तेजी से काम हो रहा है, पीएम स्वनिधि योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना समेत विभिन्न योजनाओं का लाभ उत्तराखंड के प्रत्येक नागरिक को देने का प्रयास किया गया है। मातृशक्ति सशक्तिकरण के लिए लखपति दीदी योजना, कन्याधन और गौरा देवी योजना समेत स्वयं सहायता समूहों के सुदृढ़ीकरण पर बहुत काम किया गया है।
युवाओं को लेकर उन्होंने कहा कि हमने निकाय चुनावों में भी युवाओं को अधिक अवसर दिए हैं जिसमें देहरादून निगम प्रत्याशी सौरभ थपलियाल भी शामिल है। वहीं युवा वर्ग के लिए कौशल विकास योजनाओं एवं विभिन्न स्वरोजगार योजना के माध्यम से हमने असीमित रोजगार के असर सृजित किया है। इन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि आज हमारा राज्य नीति आयोग की रिपोर्ट में सतत विकास के सूचकांक में पूरे देश में पहले स्थान पर है इतना ही नहीं आज हम युवाओं को रोजगार देने में भी अग्रिम राज्य बनकर उभरे हैं। हम बेरोजगारी दर में 4.4% की कमी का लाने में सफल हुए जो राष्ट्रीय औसत से भी अधिक है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि उत्तराखंड का यह रजत जयंती वर्ष उपलब्धियों से भरा रहने वाला है। निकाय मतदान को लेकर प्रदेश की जनता विधानसभा और लोकसभा चुनावों की तरह अपना आशीर्वाद भाजपा को देने का मन बनाए हुए है। लिहाजा हम सभी लोगों को मिलकर इन संकल्प पत्रों को अधिक से अधिक जनता के मध्य लेकर जाना है।
प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में प्रदेश की उपलब्धि पत्र के साथ सभी 11 नगर निगमों के लिए अलग अलग संकल्प पत्रों का विमोचन किया गया। सीएम द्वारा देहरादून महानगर के संकल्प पत्र विमोचन के बाद अलग से सभी निगमों में संबंधित संकल्प पत्रों का भी विमोचन किया जायेगा।
इस अवसर पर देहरादून महानगर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल, कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज, प्रेमचंद्र अग्रवाल,,सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, विधायक श्रीमती सविता कपूर, बृजभूषण गैरोला, सहदेव पुंडीर, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार, मुकेश कोली, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, संकल्प पत्र निर्माण विभाग प्रमुख डॉ देवेंद्र भसीन, सरकार में दायित्वधारी श्री विश्वास डाबर, डाक्टर आदित्य कुमार, श्रीमती मधु भट्ट, कुंवर प्रणव चैंपियन, श्रीमती मीरा रतूड़ी, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी, मानिक निधि शर्मा, संजीव वर्मा, जोत सिंह बिष्ट, श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल, राजीव तलवार समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।