विकासनगर। लोखंडी घूमने जा रहे पर्यटकों की कार दुर्घटनाग्रस्त होने से एक की मौत और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
हादसा आज चकराता त्यूणी मोटर मार्ग पर लोखंडी के पास हुआ। चकराता से पांच पर्यटक लोखंडी घूमने आए थे। वाहन संख्या uk0 7-bm-0257 आज सुबह चकराता से लोखंडी की तरफ जाते हुए ग्राम लोहारी लोखंडी मिनार के पास अनियंत्रित होकर दो सो मीटर गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व पुलिस और क्षेत्रीय लोगों ने गम्भीर हालत में उन्हे बाहर निकाला। सभी को 108 एम्बुलेंस और तहसील के वाहनों से सीएचसी चकराता पहुंचाया गया। अस्पताल के डाक्टर ने एक युवक करन रावत को मृत घोषित कर दिया। दो युवतियों और दो युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।
हादसे मे ऋषभ उम्र 27, निवासी इद्रापुरम दिल्ली, आकाश उम्र 28 चम्बा, कुमारी वैशाली 25 देहरादून, कुमारी सपना 21 साल रायवाला को घायल अवस्था मे देहरादून को हायर सेंटर रेफर किया गया है।