देहरादून। बद्री-केदार मंदिर समिति में 2012 से 17 के मध्य हुए कार्यों की जांच को लेकर कांग्रेस और भाजपा में चल रही तकरार बढ़ती जा रही है। विगत दिवस पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष तथा तत्कालीन मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मामले की हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच कराने की मांग की तो आज गोदियाल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले।
गोदियाल ने कहा कि समिति के एक सदस्य ने विभागीय मंत्री से शिकायत के बजाय उनके राजनैतिक प्रतिद्वन्दी काबिना मंत्री धन सिंह रावत से शिकायत की और उन्होंने जांच के आदेश दे दिए। जबकि सहकरिता और स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटालो को लेकर विपक्ष लंबे समय से जांच की मांग कर रहा है। लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल की समिति की जांच के साथ ही सहकारिता में भर्ती घोटाले सहित स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा में हुए मामलो की जांच सेवानिवृत न्यायाधीश से कराई जाय। उन्होंने कहा कि आरोपों पर दोहरा मापदण्ड नहीं अपनाया जाना चाहिए और शिकायत की तटस्थ भाव से जांच की जानी चाहिए।