कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने ऑपरेशन स्माइल के तहत चार माह पूर्व लावारिस अवस्था में घूम रही मानसिक रूप से कमजोर महिला को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया है। महिला उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के थाना बहजोई क्षेत्र की निवासी थी।
एएचटीयू से मिली जानकारी के मुताबिक चार माह पूर्व कोटद्वार क्षेत्र में लावारिस हालत में घूम रही थी। महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण एएचटीयू टीम द्वारा उसे करुणा धाम आश्रम में दाखिल कराया गया था। जहां महिला का इलाज मानसिक चिकित्सक से कराया गया था।
मानसिक स्थिति ठीक होने के बाद उसने अपना नाम रजनी उर्फ रागिनी पत्नी डालचंद उर्फ लालचंद निवासी कानूधामपुर पो. पाठकपुर थाना बहजोई, जिला संभल (उत्तर प्रदेश) बताया। महिला द्वारा यह भी बताया गया कि उसके तीन बच्चे हैं तथा वह अब घर जाना चाहती है।
ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा काफी खोजबीन के बाद थाना बहजोई क्षेत्रांतर्गत रागिनी के घर जाकर उसको सकुशल उसकी जेठ व जेठानी के सुपुर्द किया गया।
रागिनी को पाकर उसके परिजनों ने आपरेशन स्माइल टीम को बताया कि मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं होने के कारण यह सात माह पूर्व घर से लापता हो गई थी। काफी तलाश करने के बाद जब इसका कहीं पता नहीं लगा तो हमने सोचा यह मर चुकी है।
पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक सुमनलता, हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल दिनेश सिंह, कांस्टेबल मुकेश डोबरियाल, कांस्टेबल सत्येंद्र लखेड़ा व महिला कांस्टेबल विद्या मेहता शामिल थे।