शोक मे डूबा गाँव, बस दुर्घटना के मृतकों की अंत्येष्टि में शामिल हुए डीएम, परिजनों को दी सांत्वना – News Debate

शोक मे डूबा गाँव, बस दुर्घटना के मृतकों की अंत्येष्टि में शामिल हुए डीएम, परिजनों को दी सांत्वना

ग्रामीणों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अदालीखाल का निरीक्षण कर दिये निर्देश

कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान गत दिवस मर्चूला के निकट हुई बस दुर्घटना में शामिल मृतकों की अंत्येष्टि में शामिल हुए। उन्होंने घाट में प्रभावित परिजनों को ढांढस बांधते हुए सांत्वना दी।


मंगलवार को जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान तहसील धुमाकोट क्षेत्र के अंतर्गत सल्ड महादेव पहुंचे। जहां वह नदी किनारे निकटवर्ती घाट में पहुंचकर बस दुर्घटना के मृतकों की अंत्येष्टि में शामिल हुए। उन्होंने मृतकों के परिजनों को ढांढस बांधते हुए सांत्वना दी।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन इस दुख की घड़ी में प्रभावितों के साथ खड़ा है। इस मौके पर क्षेत्रीय ग्रामीणों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। जिस पर जिलाधिकारी डॉ. चौहान ने ग्रामीणो को हर सम्भव सहयोग का आश्वाशन दिया।


इसके बाद जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अदालीखाल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करते हुए तैनात कार्मिकों की उपस्थिति की जांच पड़ताल की। उन्होंने स्वस्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात चिकित्सक व सहायक कर्मचारी यदि एमओआईसी की पूर्व स्वीकृति के बगैर अनुपस्थित रहता है तो सम्बंधित के प्रति अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाए।
जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में पुरानी विद्युत फिटिंग को देखते हुए प्राथमिकता के अधार पर मरम्मत करवाने के निर्देश दिये हैं। इस दौरान उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों ने जिलाधिकारी के सम्मुख स्वास्थ्य केन्द्र की मरम्मत करने के लिए आवश्यक कार्यवाही किए जाने को कहा।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी शालिनी मौर्या, फार्मेसिस्ट मनमोहन सिंह, सीएचओ पूनम श्रीवास्तव, स्टाफ नर्स नीतू आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *