UKSSSC ने 751 पदों पर सीधी भर्ती के लिए मांगे आवेदन – News Debate

UKSSSC ने 751 पदों पर सीधी भर्ती के लिए मांगे आवेदन

देहरादून। उत्तराखंड में UKSSSC ने 751 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांग लिए हैं। राज्य में यह भर्ती अलग-अलग विभागों में मौजूद खाली पदों के लिए की जा रही है। इसके लिए पदों के अनुसार अलग-अलग आहर्ताएं तय की गई है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन रूप से प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।

इन पदों पर होगी भर्ती

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा UKSSSC के लिए ही डाटा एंट्री ऑपरेटर के तीन पदों पर भर्ती की जानी है। इसके अलावा राज्यपाल सचिवालय के लिए कंप्यूटर सहायक के तीन पदों पर भर्ती होनी है। सिंचाई विभाग में 265 पदों सहित विभिन्न विभागों में 465 खाली पदों पर कनिष्ठ सहायक के लिए भर्ती होगी। राज्य संपति विभाग के पांच स्वागती पद के लिए भर्ती की जाएगी. राज्य में सिंचाई विभाग के लिए  06 कार्य पर्यवेक्षक के साथ ही साथ राज्य संपति विभाग में आवास निरीक्षक के एक पद पर भर्ती की जानी है।

11 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है युवा

राज्य में युवा 11 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि एक नवंबर रखी है, जबकि ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन करने की अवधि 5 नवंबर से 8 नवंबर तक तय की गई है। 19 जनवरी को परीक्षा आयोजित की जायेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *