मेरठ की नाबालिग सहारनपुर से हुई लापता, कोटद्वार से बरामद – News Debate

मेरठ की नाबालिग सहारनपुर से हुई लापता, कोटद्वार से बरामद

कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम ने रेलवे स्टेशन में लावारिश हालत घूम रही एक नाबालिग को बरामद कर सकुशल उसके पिता को सौंप दिया है।

जीआरपी चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों की सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम ने एक नाबालिग बालिका को कोटद्वार रेलवे स्टेशन से बरामद किया। टीम द्वारा पूछताछ के उपरांत बालिका को सुरक्षा के दृष्टि से सीडब्ल्यूसी सदस्यों की उपस्थिति में सिम्बलचौड स्थित नारी किशोरी बाल सम्प्रेक्षण गृह में दाखिल कराया गया।
गुरुवार को एएचटीयू प्रभारी महिला उपनिरीक्षक सुमनलता ने अधीनस्थ कर्मियों के साथ नारी किशोरी बाल सम्प्रेक्षण गृह जाकर उक्त नावालिग बालिका से पूछताछ की गयी। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि मेरे पिताजी मेरठ रेलवे स्टेशन के पास रहते हैं तथा ऑटो चलाते थे।
एएचटीयू टीम द्वारा मेरठ जीआरपी के माघ्यम से उसके पिता प्रकाश को खोजकर उनसे सम्पर्क किया गया। प्रकाश द्वारा बताया गया कि मेरी बेटी सहारनपुर में हमसे आठ दस दिन पूर्व बिछड़ गयी थी। जिसकी काफी खोजबीन करने के बाद भी पता नही चल पाया था।
पुलिस टीम द्वारा काउंसलिग के पश्चात नाबालिग को सुरक्षित उसके पिता प्रकाश की सुपुर्दगी में दिया गया।
पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक सुमनलता, महिला आरक्षी विद्या मेहता, आरक्षी सत्येंद्र लखेड़ा व आरक्षी मुकेश डोबरियाल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *