कोटद्वार(चंद्रपाल सिंह चंद)। बीरोँखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत नौगाँव के ग्रामीणों द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नौगाँव से स्यूँसी बाजार तक जनजागरूक रैली निकालकर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के नौगाँव पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता के प्रति हर किसी व्यक्ति का जागरूक होना बहुत जरूरी है तथा हम सब मिलकर एक स्वच्छ कचरा मुक्त ग्रह बना सकते हैं इससे हमारे आसपास का वातावरण भी स्वच्छ रहेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि गाँव को स्वच्छ बनाने के लिए समय समय पर स्वच्छता अभियान चलाना चाहिए।
नौगाँव के ग्राम प्रधान ओमपाल सिंह बिष्ट के मुताबिक ग्रामीणों द्वारा मिलजुल कर समय समय पर गाँव के जल स्रोतों, मार्गों व गांव के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। ग्राम प्रधान बिष्ट ने कहा कि ग्राम पंचायत नौगाँव ने स्वच्छता के प्रति बेहतर कार्य करने पर जनपद में पहला स्थान प्राप्त किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इस वर्ष 22 मई को पांच लाख की राशि देकर सम्मानित किया गया।
स्वच्छता अभियान के दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य सुषमा कंडारी, महिला मंगल दल की अध्यक्ष रीना कंडारी, ग्राम पंचायत अधिकारी प्रेम सिंह नेगी, राजस्व उप निरीक्षक प्रदीप रावत सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।