छात्र छात्राओं ने जनजागरूकता रैली में दिया स्वच्छता का संदेश, किया वृक्षारोपण – News Debate

छात्र छात्राओं ने जनजागरूकता रैली में दिया स्वच्छता का संदेश, किया वृक्षारोपण

कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत छात्र छात्राओं ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की एनसीसी यूनिट द्वारा फलदार पौधों का रोपण भी किया गया।

शनिवार को महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा आसपास के समीपवर्ती क्षेत्रों में प्लास्टिक उपयोग तथा जैविक अजैविक कचरे के सम्बन्ध में प्रचार प्रसार कर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली के दौरान छात्र छात्राओं ने स्थानीय ग्रामीणों से प्लास्टिक के प्रयोग को कम करने तथा इसके उपयोग से होने वाली हानियों के विषय मे विस्तार से बताते हुए सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय परिसर में सफाई तथा वाटिका सौन्दर्यीकरण किया गया तथा एनसीसी कैडेट द्वारा महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार के फलदार पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. एलआर राजवंशी द्वारा छात्र छात्राओं को स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. डीसी मिश्रा, डॉ. कमल कुमार, डॉ. अर्चना नौटियाल, डॉ. श्रद्धा भारती, डॉ. अजय रावत, डॉ. शिप्रा शर्मा, डॉ. मानसी वत्स, डॉ. कृतिका क्षेत्री, डॉ. नीना शर्मा, डॉ. वन्दना ध्यानी, डॉ. नेहा शर्मा, डॉ. अभिषेक कुकरेती, डॉ. उमेश ध्यानी, डॉ. दुर्गा रजक समेत महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *