कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। यमकेश्वर थाना पुलिस ने क्षेत्र से गुमशुदा हुई नाबालिग को पंजाब से बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक विगत पांच अगस्त को थाना यमकेश्वर में स्थानीय ब्यक्ति ने शिकायती पत्र देकर बताया कि उनकी नाबालिग भतीजी घर से बैंक गयी थी। लेकिन अभी तक घर वापस नहीं आयी है। पुलिस द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर बीएनएस की धारा-137(2) के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी कर पंजाब के दीनानगर से बुधवार को अभियुक्त स्वंयबर सिंह गिरफ्तार कर उसके कब्जे से गुमशुदा युवती को भी बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ के दौरान नाबालिग दुष्कर्म की बात सामने आने पर अभियुक्त के खिलाफ 64 (2) बीएनएस व 5/6 पोक्सो एक्ट के मुकदमे की वृद्धि की है।
गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है।