जयहरीखाल महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस – News Debate

जयहरीखाल महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस

कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में स्वयं सेवकों को समाज में उनकी भूमिका से परिचित करवाते हुए स्वयं सेवक के रूप में कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

मंगलवार को भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत “उठें समाज के लिए उठें उठें” से किया गया। तदुपरांत कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अर्चना नौटियाल द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के विषय में इतिहास, उद्देश्य, उपयोगिता व ध्येय वाक्य के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. एलआर राजवंशी द्वारा नए स्वयं सेवकों को समाज में उनकी भूमिका से परिचित करवाते हुए स्वयं सेवक के रूप में कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एसके मधवाल, पूर्व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आरके द्विवेदी, डॉ. डीसी मिश्रा, डॉ. कमल कुमार एवं डॉ. अजय रावत द्वारा स्वयंसेवकों को व्यक्तित्व विकास में  एनएसएस की भूमिका के विषय में बताया गया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए स्वयं सेवक कु. तनिषा तथा कु. कुमकुम द्वारा एनएसएस के अपने अनुभवों को साझा किया गया। कार्यक्रम का समापन श्रमदान कर स्वच्छता की शपथ के साथ किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. श्रद्धा भारती, डॉ. मानसी वत्स, डॉ. शिप्रा शर्मा, डॉ. वन्दना ध्यानी, डॉ. उमेश ध्यानी, डॉ. नेहा शर्मा, डॉ.पवनिका चंदोला, डॉ. मोहन कुकरेती व डॉ. दुर्गा समेत समस्त प्राध्यापक तथा महाविद्यालय कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *