सचिवालय मे नौकरी का झांसा देकर ठगी का आरोपी गिरफ्तार – News Debate

सचिवालय मे नौकरी का झांसा देकर ठगी का आरोपी गिरफ्तार

 फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र देकर 7,35000 की ठगी का मामला

चमोली/देहरादून। पुलिस ने महिला की सचिवालय मे नौकरी लगाने के नाम पर ठगी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि 22 सितंबर को राहुल सिंह पुत्र बाग सिंह निवासी बांसवाडा पोस्ट सेरा थाना नन्दानगर घाट ने थाने में तहरीर दी कि प्रीतम सिंह नेगी पुत्र धन सिंह नेगी निवासी ग्राम सिमली थाना कर्णप्रयाग व मुकेश सती पुत्र अमलानन्द सती निवासी ग्राम कुन्तरी थाना नन्दानगर घाट ने आपराधिक षडयन्त्र रचकर उसकी पत्नी को सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 7,35000/- की धनराशि हडप कर उसकी पत्नी के व्हाटसएप पर फर्जी कूटरचित नियुक्ति पत्र भेजा। पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने जॉइन कराने के लिए खुद आने कि बात कही, लेकिन उसने फिर चालक के पद पर नियुक्ति पत्र भेज दिया। जब उसे साथ चलने की बात की तो वह और पैसे की डिमांड करने लगा। शक होने पर जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो वह टालमटोल करने लगा।

तहरीर के आधार पर थाना नन्दानगर पर मु0अ0सं0 29/2024 धारा- 420,406,120 बी,468 भादवि पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा आरोपी प्रीतम सिंह नेगी को सिमली से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब इस मामले में मुकेश सती के संबंध में भी जानकारी जुटा रही है और उसके खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाई करे

1-निरी. श्री देवेंद्र रावत
2-वरि. उप. निरी. राजेश सिंह कोतवाली कर्णप्रयाग
3-उप. निरी. शिव दत्त जमलोकी
4-हेड.कॉन हरेन्द्र सिंह
5-हेड.कान. शिव सिंह थाना नंदानगर घाट
6-कान. राजेन्द्र सिंह एस. ओ. जी. चमोली

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *