डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी मामले मे फर्जी चिट फंड कम्पनी का संचालक हरिद्वार से गिरफ्तार – News Debate

डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी मामले मे फर्जी चिट फंड कम्पनी का संचालक हरिद्वार से गिरफ्तार

कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने चिट फंड कंपनी के संचालक को हरिद्वार जनपद से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के खिलाफ श्रीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज था। एसएसपी पौड़ी ने उसकी गिरफ्तारी पर पच्चीस हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था।

श्रीनगर कोतवाली में डैम कालोनी निवासी तेजपाल सिंह ने जनवरी माह में तहरीर देकर बताया कि प्रदीप कुमार, बृज मोहन, कुलदीप कुमार, गोविन्द प्रसाद व मनोज सिंह के द्वारा गुरुद्वारा रोड़ में अतंरिक्षा किसान मित्रा प्रोड्यूसर लिमिटेड फर्जी चिट फंड कम्पनी खोली गयी थी। जिसमें लोगों से पैसे निवेश करवाकर उनकी जमा धनराशि पर अधिक ब्याज का प्रलोभन देकर डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गयी है।
तहरीर के आधार पर कोतवाली श्रीनगर में आईपीसी धारा 420, 120 (बी), 3 यूपीआईडी एक्ट तथा 3/21(3) बड्स एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी बृज मोहन, कुलदीप कुमार व मनोज सिंह को मार्च माह में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। एक आरोपी गोविन्द प्रसाद की मृत्यु हो गयी थी जबकि कम्पनी का मुख्य संचालक प्रदीप कुमार मुकदमा दर्ज होने के पश्चात लगातार फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह जगह दबिश दे रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पच्चीस हजार का ईनाम घोषित किया था।
प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर मणिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सर्विलांस व मुखबिर आदि की मदद से आरोपी प्रदीप कुमार पुत्र शिव लाल निवासी ग्राम नारायणकोटि जनपद रुद्रप्रयाग को हरिद्वार जनपद के मंगलौर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करने के उपरांत जेल भेज दिया गया है।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विनोद कुमार, उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा प्रभारी सीआईयू, अपर उपनिरीक्षक एहसान अली (सीआईयू), आरक्षी हरीश लाल (सीआईयू), आरक्षी राहुल (सीआईयू) व आरक्षी अमरजीत (साइबर सेल) शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *