देहरादून। पहाड़ों मे हिंसक जानवरों के हमले रुकने का नाम नही ले रहे हैं। जनपद पौड़ी के विकासखंड द्वारीखाल के ग्राम ठांगर निवासी मोहन सिंह के बेटे कार्तिक कुमार पर गुलदार ने हमला कर दिया। घर की छत पर मौजूद ताऊ कुलदीप ने बच्चे को छुड़ाने के लिए छलांग लगा दी। सकपकाए गुलदार ने बच्चे को छोड़ दिया और भाग गया। लेकिन इस दौरान वह जख्म से लथपथ हो गया।
बाद मे कार्तिक को राजकीय संयुक्त चिकित्सालय, सतपुली में फर्स्ट एड के बाद एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि सुबह कार्तिक और उसकी छोटी बहन चार वर्षीय माही शौचालय गये थे, तभी गुलदार ने अचानक कार्तिक पर हमला कर दिया। पिता मोहन सिंह घर पर नहीं थे। मोहन सिंह के घर में शौचालय नहीं है वह शौच के लिए घर से बाहर जाते हैं। गुलदार के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।