90 लाख रूपये की स्मैक के साथ एसटीएफ ने दबोचा नशा तस्कर – News Debate

90 लाख रूपये की स्मैक के साथ एसटीएफ ने दबोचा नशा तस्कर

STF की ANTF( एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स) टीम उत्तराण्ड का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार

देहरादून। उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने थाना किच्छा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही मे दरऊ रोड पर मोक्ष द्वार पुराना ईट भट्टा के सामने से एक व्यक्ति हामीद रजा पुत्र अहमद रजा निवासी वीर सावरकर नगर, ढेला पीर थाना इज्जतनगर बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 58 वर्ष को करीब 323 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद माल की कीमत लगभग 90 लाख आंकी गयी है।

आरोपी ने पूछताछ मे बताया कि बरामद की गयी स्मैक को वह उत्तर प्रदेश के बरेली से लेकर आया था। जिसको आज रुद्रपुर में बेचने जा रहा था। ANTF टीम द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी। तस्करी के धन्धे में लिप्त् आरोपी विगत 02 सालों से बरेली, मीरगंज से स्मैक लाकर रुद्रपुर, सितारगंज, किच्छा छेत्र में अपने फिक्स एजेण्टों को सप्लाई कर रहा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा आज पुनः अपने ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।*

एसटीएफ से संपर्क हेतु 0135-2656202, 9412029536*

एनटीएफ टीम

1. निरीक्षक पावन स्वरुप
2. उप निरीक्षक विपिन चंद्र जोशी
3. उप निरीक्षक विनोद चंद्र जोशी
4. Asi जगवीर शरण
5. आरक्षी वीरेंद्र चौहान
6. आरक्षी इसरार अहमद

थाना किच्छा पुलिस टीम
1- उप नि0 दीवान सिंह बिष्ट
2- आरक्षी उमेश सिंह
3- आरक्षी उम्मेद गिरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *