लोहाघाट के न्यायिक बंदीगृह से बलात्कार मे विचाराधीन कैदी फरार  – News Debate

लोहाघाट के न्यायिक बंदीगृह से बलात्कार मे विचाराधीन कैदी फरार 

चंपावत। बलात्कार के आरोप मे लोहाघाट के न्यायिक बंदीगृह से एक विचाराधीन कैदी फरार हो गया है। नेपाल का रहने वाला आरोपी बलात्कार के आरोप में न्यायिक हिरासत में था। आज सुबह आरोपी एकाएक बंदीगृह से फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस महकमें मे हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी है। पुलिस ने फरार आरोपी की जानकारी सार्वजनिक करते हुए किसी भी तरह की सूचना मिलने पर पुलिस को जानकारी शेयर करने की अपील की है।

पुलिस के मीडिया सेल से मिली जानकारी के मुताबिक 27 अगस्त को चंपावत कोतवाली के अंतर्गत चल्थी चौकी क्षेत्र में शंकर लाल चौधरी (32) पुत्र विपत लाल चौधरी, निवासी ग्राम धर्मपुर, थाना सिसैया, नगर पालिका बेटकोट, महेंद्रनगर, जिला कंचनपुर नेपाल के खिलाफ एक महिला के साथ बलात्कार करने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। न्यायालय के आदेश से आरोपी इस वक्त न्यायिक हिरासत में लोहाघाट न्यायिक बंदीगृह में था। लेकिन आज चकमा देते हुए आरोपी फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने हरे रंग की टी शर्ट और काले रंग का निकर पहना था।

पुलिस ने फरार आरोपी की किसी भी जानकारी को पुलिस से साझा करने की अपील की है। इसके लिए लोहाघाट थानाध्यक्ष के मोबाइल नबर 9411112915 के अलावा पुलिस नियंत्रण कक्ष 112, 9411112984 और 05965230607 पर सूचना देने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *