खाई मे गिरी कार, दो शिक्षकों की मौत, शिक्षिका घायल – News Debate

खाई मे गिरी कार, दो शिक्षकों की मौत, शिक्षिका घायल

देहरादून। टिहरी जिले के रुद्रप्रयाग मे मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया जिसमे कार के खाई मे गिरने से दो शिक्षकों की मौत हो गयी और एक शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गयी।

जानकारी के अनुसार सभी शिक्षक हिंडोलाखाल मे चल रही मोबाइल एप्लिकेशन ट्रेनिंग से लौट रहे थे। बीच रास्ते में हिंडोलाखाल थाना क्षेत्र के पलेठी के पास ड्राइवर का कार संख्या UK07 FR 6874 से नियंत्रण खो गया और कार बेकाबू होकर सीधे खाई में गिर गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और खाई से शिक्षकों का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हादसे मे 46 साल के अर्जुन सिंह रावत पुत्र विजय सिंह रावत निवासी न्यू कॉलोलनी डांग, श्रीनगर गढ़वाल और 54 साल की अनीता नेगी पत्नी संतोष नेगी निवासी श्रीनगर की मौत हो गयी। दोनों शिक्षक राजकीय इंटर कॉलेज पलेठी में कार्यरत थे। हादसे मे घायल 45 वर्षीया टीचर अनीता ममगाईं पत्नी अविनाश ममगाईं निवासी अपर श्रीनगर को क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी ने अपनी कार से बेस हॉस्पिटल श्रीकोट में भर्ती कराया। अनिता ममगाईं की हालत गंभीर बनी हुई है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *