कोटद्वार(चंद्रपाल सिंह चन्द)। जनपद की साइबर सेल ने ऑनलाइन ठगी की शिकार हुई महिला के खाते में ठगी की रकम वापिस कराई है।
पुलिस ने बताया कि अनुसार स्थानीय मानपुर स्थित तोमर कॉलोनी निवासी नीलम भंडारी ने कोतवाली कोटद्वार में शिकायती पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा लोन दिलाने के नाम पर उनसे साढ़े नौ लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई है। साइबर सेल कोटद्वार द्वारा पीड़िता की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर ठग द्वारा ठगी हुई साढ़े नौ लाख रुपए की धनराशि उनके खाते में वापस करा दी गई है।
पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक दीपक अरोरा, मुख्य आरक्षी विमला नेगी व आशीष नेगी, आरक्षी अरविन्द राय व आरक्षी अमरजीत शामिल थे।