सितारगंज। ऊधमसिंह नगर के सितारगंज मे आज खौफनाक बारदात सामने आयी है। पंजाब से आए सगे बड़े भाई ने बीच बाजार दुकान में बैठे भाई गला का काटकर उसे मौत की नींद सुला दिया। भाई की हत्या करने के लिए आरोपी ने पंजाब से उत्तराखंड के सितारगंज का सफर तय किया।
शहर के वार्ड नंबर 7 में पाल इंजीनियरिंग के नाम से देवेंद्र पाल सिंह की दुकान है। देवेंद्र पाल सिंह दुकान में बैठे थे। तभी उनका बड़ा भाई पंजाब से आया। दोनों भाइयों के बीच बातचीत हो रही थी। इसी दौरान भाई ने अपने सगे भाई का हथियार से गला रेत दिया। आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है।
पुलिस के अनुसार संपत्ति विवाद को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद हुआ था। इस दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई को चाकू मारकर घायल कर दिया। अस्पताल में डॉक्टर ने घायल देवेन्द्र पाल सिंह को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बड़े भाई को हिरासत में लेते हुए जांच शुरू कर दी।