कोटद्वार(चंद्रपाल सिंह चंद)। साइबर ठगी के एक मामले में पुलिस ने तीन शातिर ठगों को बिहार के नालंदा से गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए तीनों अभियुक्त अंतर्राज्यीय गैंग के सदस्य हैं।
पुलिस ने बताया कि गत अप्रैल माह में कोटद्वार निवासी सुमित कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके होम क्रेडिट फाईनेंस लोन को बंद करने के नाम पर उससे चार लाख से अधिक की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 420/120 (बी) मामला पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी थी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणीभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन व सुरागरसी पतारसी कर उक्त मामले में लिप्त तीन अभियुक्तों विश्वजीत कुमार उर्फ प्रिस पुत्र स्व. भोला प्रसाद निवासी मथुरिया थाना लेहरी नालंदा (बिहार), अभिषेक कुमार पुत्र नीरज कुमार, निवासी पुलपर नालंदा (बिहार) व देवराज पुत्र दार्नी शर्मा निवासी गांधी मैदान थाना लोहरी नालंदा (बिहार) को नालंदा से गिरफ्तार कर कोटद्वार लाया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल फोन, फर्जी सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, पेन कार्ड, आधार कार्ड, मेमोरी कार्ड, कार्ड रीडर एवं अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस ने अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेशकर कर जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनिभूषण श्रीवास्तव, उप निरीक्षक दीपक पंवार, अपर उपनिरीक्षक दीपक अरोड़ा (साइबर सेल), आरक्षी हाकम सिंह, आरक्षी दिनेश आदित्य, आरक्षी अमरजीत सिंह (साइबर सेल) व आरक्षी हरीश लाल (सीआईयू) शामिल रहे।