लैंसडाउन/सतपुली। जनपदीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव 2024 का संकुल खैरासैंण में आयोजन हुआ। जिसमें संकुल क्षेत्र के विभिन्न इण्टर कॉलेज और जूनियर विद्यालयों के कक्षा 6 से 10 तक के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रथम चरण में क्विज प्रतियोगिता में रा इ का कमलखेत की छात्रा अंशिका प्रथम रही। द्वितीय चरण में मॉडल प्रतियोगिता में कमलखेत की छात्रा आयुषी प्रथम रही। तीसरे चरण में प्रॉजेक्ट प्रदर्शन में रा इ का खैरासैंण की छात्रा प्रिया प्रथम रही। संकुल स्तर पर विजेता रही इन छात्राओं को विकासखंड लेवल पर प्रतिभाग करना है। इस अवसर पर उपस्थित नोडल अधिकारी शशि मोहन राय और संकुल समन्वयक खैरासैंण सन्तूदास की अगुआई में प्रतियोगिता आयोजित हुई।
निर्णायकों नरेश नेगी, महेश कुमार, अजय मोहन, मनोज लखेड़ा ने अपनी भूमिका का सफल सम्पादन किया।