देहरादून/नैनीताल। महिला को परमानेंट नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोप मे नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष तथा भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बीजेपी नेता के खिलाफ लालकुंआ थाने मे धारा 376 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिन्दुखत्ता निवासी एक 25 वर्षीय विधवा महिला ने वरिष्ठ भाजपा नेता पर परमानेंट नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसका काफी दिनों से शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया 2020 में उसके पति का निधन हो गया जिसके बाद घर की स्थिति खराब हो गई और उसके दो बच्चे हैं। नौकरी की तलाश में संस्था के अध्यक्ष से उसकी मुलाकात हुई तब बीजेपी नेता ने उसे अस्थाई नौकरी पर रख दिया। 2021 से संस्था में अस्थाई कर्मचारी के तौर पर काम कर रही है। 2021 मे उसे काठगोदाम नरीमन चौराहे स्थित एक होटल में बुलाया और जोर जबरदस्ती की। साथ ही उसे परमानेंट नौकरी का भरोसा दिलाया जिसके बाद उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार कर शारीरिक संबंध बनाएं। नेता ने उसे धमकी दी और कहा कि अगर इसका जिक्र किसी से किया तो वहां उसे काम से से हटा देगा। जिसके बाद वह डर गई। साथ ही लोक लज्जा का भी उसे डर था, इसलिए वह चुप रही। भाजपा नेता उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर काफी दिनों से शारीरिक शोषण कर रहा है। नेता ने उसकी अश्लील फोटो और वीडियोज वायरल करने की धमकी दी है। पीड़िता ने कहा भाजपा नेता के चालक से उसे जान का खतरा है उसके बच्चों को भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
हाईप्रोफाइल मामले के सुर्खियों मे आने के बाद कांग्रेस ने पुलिस पर लेट लतीफी के लिए कई स्थानों पर प्रदर्शन और पुतले फूंके। बोरा के ड्राइवर पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसएसपी पीएन मीणा ने कहा कि भाजपा नेता पर शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।