देहरादून। शासन ने मंगलवार 27 अगस्त को 6 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किये हैं। तीन आईएसएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है।
स्थानांतरित अधिकारियों मे अल्मोड़ा की संयुक्त मजिस्ट्रेट आईएएस वरुणा अग्रवाल को संयुक्त मजिस्ट्रेट काशीपुर, पिथौरागढ़ के संयुक्त मजिस्ट्रेट आईएएस आशीष कुमार मिश्रा को संयुक्त मजिस्ट्रेट हरिद्वार तथा संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी आईएएस अनामिका को संयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून बनाया गया है।
वहीं प्रतीक्षारत आईएएस दीपक रामचंद्र सेठ को संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी, आईएएस राहुल आनंद संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत बनाया तथा आईएएस अशिमा गोयल को संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल का दायित्व सौंपा गया है।