विकासनगर। बरसात मे कार्यों की गुणवत्ता भी दिखने लगी है। विकास नगर ने ढकरानी गांव की सड़क पर सीवर का पानी बह रहा है और लोगों का सड़कों पर चलना दूभर हो गया है।
जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने गांव की दुर्दशा देख अफसोस जताया। नेगी ने कहा कि कई वर्ष पहले मैक्स नामक संस्था के सौजन्य से ग्राम ढकरानी में सीवर लाइन बिछाई गई थी, जिसमें पाइप मात्र चार- पांच इंच का डाला गया था, जिसकी वजह से गंदा पानी /गंदगी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रही है। जिस कारण लोगों का सड़क पर चलना दुभर हो गया है। इसके साथ-साथ पेयजल लाइनों में भी सीवर का गंदा पानी नलों में प्रवेश कर रहा है, जिस कारण लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।
नेगी ने मौके पर उप जिलाधिकारी विनोद कुमार से वार्ता कर वस्तु स्थिति से अवगत कराया। उप जिलाधिकारी ने कार्यवाही का भरोसा दिया है। नेगी ने कहा कि मोर्चा ग्रामीणों का किसी भी सूरत में शोषण बर्दाश्त नहीं करेगा।
मौके पर मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, वरिष्ठ नेता चौधरी जगमाल सिंह,प्रवीण शर्मा पिन्नी, प्रमोद शर्मा, जनेश्वर फौजी, अनिल गुप्ता, सुरेश पाल, हर्ष कश्यप, चौधरी राम सिंह, बाबूराम कश्यप, सतीश कश्यप, पाली कश्यप,रमेश कश्यप, सुभाष, रविंद्र शर्मा, मन्नू कश्यप, संदीप, अंकुश, रामपाल कश्यप, सोनू कश्यप, चौधरी राजपाल, सतीश कश्यप, सागर, बंटी आदि मौजूद थे।