देहरादून। टिहरी झील मे क्रूज बोट संचालन के लिए बेटे के आवेदन पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चुप्पी तोड़ी है। टिहरी बांध झील में क्रूज बोट के मामले में सतपाल महाराज ने कहा कि वह अपने छोटे बेटे सुयस रावत से आग्रह करेंगे कि टिहरी बांध झील में क्रूज बोट संचालन के लिए जो आवेदन किया गया है, उसे वापस ले ले।
सोशल मीडिया मे वायरल हो रहे पत्र को लेकर उठ रहे सवालों पर पर्यटन मंत्री महाराज ने गैरसैंण में मीडिया से बातचीत में कहा कि उत्तराखंड में निवेशक सम्मेलन हुआ और उससे प्रभावित होकर मेरे बेटे ने यह विचार किया कि वह उत्तराखंड में इन्वेस्ट करेगा। इसी विचार के तहत उसने संभावना खोजी। टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण ने क्रूज बोट संचालन के लिए आवेदन मांगे जिसमे 25 लोगों ने आवेदन किये तथा 6 योग्य पाए गए। हालांकि अभी कोई आवेदन स्वीकृत नहीं हुआ है।
महाराज ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना प्रतीक मानते हैं और उनसे प्रेरणा लेते हैं। उन्होंने हमेशा कमल के पुष्प की प्रेरणा दी कि कमल की तरह स्वच्छ रहो। इस प्रक्रिया में किसी नियम का उल्लंघन नहीं हुआ फिर भी राजनीति में शुचिता, पारदर्शिता और विभागीय मंत्री होने के नाते मै बेटे से आग्रह करूंगा कि वह अपना आवेदन वापस ले ले।
महाराज ने कहा, उनका बेटा चाहता था कि वह उत्तराखंड में निवेश करे और यहां के लोगों को रोजगार दे, लेकिन इसे लेकर कुछ लोगों द्वारा अनर्गल विवाद पैदा किया गया। मेरा राजनीतिक जीवन हमेशा से बेदाग रहा है। मैं बेटे से आग्रह करूंगा कि वह अपना आवेदन वापस ले ले, ताकि किसी को भी अनावश्यक विवाद पैदा करने का मौका न मिले।