देहरादून। खाद्य आपूर्ति विभाग में स्थानांतरण को मंत्री रेखा आर्य तथा आईएएस सचिन कुर्वे विवाद में नया मोड़ आ गया है।
आयुक्त खाद्य आईएएस सचिन कुर्वे ने मंत्री रेखा आर्य को पत्र लिखकर बिंदुवार तबादलो को लेकर तस्वीर साफ की है। विभागीय सचिव ने कहा कि पूर्व में व बीते वर्षों में इसी प्रक्रिया का पालन किया गया है।
आईएएस सचिन कुर्वे ने पत्र में दो टूक लिखा कि स्थानांतरण अधिनियम 2017 के तहत वार्षिक स्थानांतरण में सचिव/ मंत्री के अनुमोदन का कोई प्रावधान नहीं है। इसके अलावा स्थानांतरण को रद्द करने का भी कोई प्रावधान नहीं है। सचिव ने कहा कि
अब हुए तबादलो को निरस्त करना उचित नहीं होगा और
इससे विभाग में विवाद व अराजकता पैदा हो जाएगी।
गौरतलब है कि विभगीय मंत्री स्थानांतरण पर रोक लगा चुके हैं और आयुक्त का कहना है कि सभी स्थानांतरण वैध और नियमावली के अनुसार हुए हैं। इससे विभागीय मंत्री और आयुक्त के बीच इस मामले मे तल्खियां और बढ़ सकती है।