ई रिक्शे- कार की भिड़ंत मे गर्भवती महिला सहित 4 की मौत – News Debate

ई रिक्शे- कार की भिड़ंत मे गर्भवती महिला सहित 4 की मौत

रुद्रपुर। कार की ई रिक्शे से आमने सामने की टक्कर मे गर्भवती महिला सहित 4 की मौत हो गयी।

हादसा आज सुबह सवा 3 बजे पीएसी गेट के पास हुआ। यह लोग गर्भवती महिला को ई रिक्शे से जिला अस्पताल में दिखाने के बाद वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान कार ने ई रिक्शे को टक्कर मार दी और ई रिक्शे के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ई-रिक्शा चालक मनोज साहनी (30), उर्मिला (45), विभा (35) और गर्भवती महिला ज्योति (20) निवासी भुरारानी निवासी सुभाष कॉलोनी की जिला अस्पताल में मौत हो गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *