देहरादून। जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ मे उत्तराखंड का लाल कैप्टन दीपक शहीद हो गया। 25 वर्षीय कैप्टन दीपक सिंह देहरादून जिले के निवासी हैं। बताया जाता है कि सुरक्षा बलों को आतंकियों के बारे में खुफिया इनपुट मिला था, जिसके बाद सुरक्षा बलों की टीम अस्सर के शिवगढ़ धार इलाके में आतंकियों की तलाश में निकली हुई थी। इसी बीच सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी। कैप्टन दीपक टीम को लीड कर रहे थे। इस दौरान घात लगाए आतंकियों की गोली से वह घायल हो गए। अस्पताल मे उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। घायल होने से पहले उन्होंने अदम्य साहस दिखाया और आतंकी हथियार छोड़कर भाग गए। सेना तलाशी अभियान चला रही है।
सीएम ने जताया शोक