पौड़ी(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद में समस्त मदिरा की बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। जिलाधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने स्वतंत्रता दिवस के दिन जनपद में स्थित समस्त विदेशी मदिरा की दुकानों, मदिरा व बीयर के गोदामों, बार, बाटलिंग प्लांट, सैन्य कैन्टीनों से मदिरा की बिक्री, परिवहन व उपभोग हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने के आदेश समस्त उपजिलाधिकारियों व आबकारी निरीक्षकों को दिए हैं।