सुनार को असली चांदी बताकर 30 किलो वजन की नकली चांदी की सिल्ली देकर लगाया चूना
चांदी के एवज में सुनार से 26 लाख रू0 मूल्य का सोना लेकर हो गये थे फरार
ठगी गया सोना, चांदी की सिल्ली व घटना में प्रयुक्त कार हुई बरामद
देहरादून। पुलिस ने सुनार को 26 लाख का चूना लगाने वाले अर्न्तराज्यीय ठग गिरोह के 4 शातिर ठगों को यूपी से गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि 3 अगस्त को विशू लुथरा पुत्र गुलशन लुथरा निवासी लेन नं- 15 एकता विहार, सहस्त्रधारा रोड़ देहरादून की लिखित तहरीर दी कि एक व्यक्ति द्वारा फोन के माध्यम से उनसे सम्पर्क कर बताया कि वह अपनी पुरानी चाँदी की सिल्ली, जिसका वजन 30.432 किलो ग्राम है को बेचना चाहते हैं। उनकी बातो पर विश्वास करते हुए उसने उक्त व्यक्ति को अपनी दुकान पर बुलाया, तो उक्त व्यक्ति रात्रि के समय उनकी दुकान पर आया जिसके द्वारा उन्हें अपनी पुरानी चाँदी दिखायी जो प्रथम दृष्टया असली प्रतीत हो रही थी। आरोपी से उस दिन के रेट के अनुसार चाँदी की कीमत 26,70.000/- में चाँदी को खरीदने के लिये तैयार हो गया तथा उक्त व्यक्ति से उसकी आईडी लेते हुए उसे अवगत कराया गया कि वर्तमान में वादी के खाते में इतनी धनराशि नही है तथा वर्तमान में वह सिक्योरिटी के तौर पर उक्त चॉदी की कीमत का सोना उसे दे सकते है, तथा 02 दिन के अन्दर उक्त चॉदी की कीमत की धनराशि को उक्त व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर करके सोना वापस ले लेंगे। जिस पर उक्त व्यक्ति द्वारा हामी भरते हुए सिक्योरिटी के तौर पर 40 हजार रू0 वादी के खाते में डाले गये तथा चॉदी की कीमत का सोना, जिसक वजन 369.50 ग्राम था वादी से लेकर चला गया।
चाँदी को जांच हेतू दिल्ली भेजा गया तो उक्त चाँदी नकली निकली। पुलिस ने आरोपियों की धर पकड़ के लिए टीम का गठन किया। गठित टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरो तथा सर्विंलांस के माध्यम से आरोपियों के सम्बंध में जानकारी एकत्रित की गयी। घटना में उत्तर प्रदेश के गिरोह के शामिल होने की पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर तत्काल एक टीम को उत्तर प्रदेश रवाना किया गया। सूचना के आधार पर आगरा की SOG टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही के दौरान विजय कुमार पुत्र मुन्नालाल निवासी मकान नंबर 20/ 234 मैयथन कोतवाली आगरा उत्तर प्रदेश, राहुल पुत्र हरगोविंद वर्मा निवासी मकान नंबर 378 आवास विकास कॉलोनी बोदला सिकंदरा थाना जगदीशपुरा आगरा, आकाश अग्रवाल उर्फ राजा पुत्र स्वर्गीय अशोक अग्रवाल निवासी कालिंदी विहार सोकुटा रोड थाना ट्रांस यमुना आगरा तथा छत्रपाल पुत्र भगवान सिंह निवासी भदरौली थाना पिनाट आगरा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से सोना व घटना में प्रयुक्त फार्च्यूनर कार बरामद की गई। आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।
पूछताछ मे आरोपियों ने बताया कि आरोपी राहुल की आगरा में सुनार की दुकान है, जिसके द्वारा उन्हें नकली चांदी की सिल्ली उपलब्ध करायी जाती है तथा छत्रपाल द्वारा किसी भी घटना को अजांम देने के लिये जरूरी पैसो व वाहन की व्यवस्था की जाती है। विजय तथा आकाश द्वारा सुनारो से सम्पर्क कर उनकी दुकान में जाकर नकली चांदी को बेचने की डील की जाती है। देहरादून में विजय तथा आकाश के द्वारा ही वादी से सम्पर्क किया गया था तथा राहुल द्वारा उपलब्ध करायी गई नकली चांदी को बेचने के लिये छत्रपाल की फार्च्यूनर गाडी से देहरादून आये थे। आरोपियों से पूछताछ में उनके द्वारा कई अन्य राज्यों में भी इसी प्रकार की घटनाओ को अजांम दिया जाना प्रकाश में आया है, जिसके सम्बंध में जानकारी की जा रही है।
आरोपियों से 04 मोबाइल फोन, चांदी की सिल्ली वजन 02 किलो 204 ग्राम, टना में ठगी किया गया सोना वजन 369.50 ग्राम तथा घटना में प्रयुक्त बाहन फॉर्च्यूनर बिना नंबर प्लेट बरामद की गयी।
पुलिस टीम
1- निरी0 चन्द्रभान सिंह अधिकारी , प्रभारी कोतवाली नगर
2- व0उ0नि0 प्रदीप सिंह रावत, कोतवाली नगर
3- उ0नि0 आशीष रावत, चौकी प्रभारी लक्खीबाग
4- का0 पंकज, एसओजी
5- का0 लोकेंन्द्र उनियाल, एसओजी
6- का0 नरेन्द्र रावत, एसओजी
7- का0 आशिष शर्मा, एसओजी
8- हे0का0 किरन, एसओजी