नशा मुक्त अभियान मे जन प्रतिनिधियों और कर्मियों ने ली शपथ, किया वृक्षारोपण

एक पेड मां के नाम: ब्लाक प्रमुख राणां ने मां की स्मृति में किया पौधा रोपण

कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। हरेला कार्यक्रम के तहत आयोजित एक पेड मां के नाम कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख द्वारीखाल ने अपनी दिवंगत माता की स्मृति में पौध रोपण कर पर्यावरण बचाने का सन्देश दिया। इस मौके पर विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया।


सोमवार को विकास खण्ड मुख्यालय द्वारीखाल में आयोजित कार्यक्रम के तहत जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण कर पर्यावरण को सुन्दर एवं स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया गया।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह राणां ने अपनी दिवंगत माता सुरजी देवी की स्मृति में पौधा रोपण किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राणां ने कहा कि हमें केवल पौधा रोपण तक ही सीमित नहीं रहना है बल्कि उनकी देखभाल अपने बच्चों की तरह करनी होगी। उन्होंने कहा कि इस बार भी हमने विकास खण्ड के अन्तर्गत मनरेगा योजनान्तर्गत फलदार पौधोें का रोपण किया है। उन्होंने उपस्थित समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों से निवेदन करते हुए कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा हेतु वृक्षों को बचायें।
कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख राणां द्वारा समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ दिलाई गयी।
कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी रवि कुमार सैनी ने पर्यावरण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि हम वृक्षारोपण कर अपना जीवन धन्य कर सकते हैं।
इस अवसर पर सहायक खण्ड विकास अधिकारी राजीव ध्यानी, प्रशासनिक अधिकारी कुमलेश बलोदी, मनोज थपलियाल, खेमपाल सिंह, पीडी सनवाल, सौरभ बिष्ट, ज्योति रावत, प्रियांक नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजमोहन नेगी, प्रधान संगठन के अध्यक्ष अर्जुन सिंह नेगी, प्रधान रूपचन्द जखमोला, दीपचन्द्र, एनआरएलएम के अधिकारियों व कर्मचारियों समेत ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *