55 वर्ष पुराने पुलों पर दिन रात दौड़ रहे खनिज वाहन बन सकते है हादसे का कारण: नेगी
विकास नगर। ढकरानी पुल के निर्माण एवं भारी वाहनों की आवाजाही रोकने की मांग जोर पकड़ने लगी है। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने विकास नगर स्थित शक्ति नहर पर बने ढकरानी गांव को जोड़ने वाले क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर नया पुल निर्माण एवं अन्य पर पुलों पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद करने को लेकर सचिव ऊर्जा आर.मीनाक्षी सुंदरम से मुलाकात कर वस्तु स्थिति से अवगत कराकर ज्ञापन सौंपा। सचिव सुंदरम ने मामले मे तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
नेगी ने कहा कि उक्त शक्ति नहर पर बने पुल 55 वर्ष से अधिक पुराने हैं, जिस पर दिन -रात 30- 40 टन खनिज सामग्री लेकर वाहन दौड़ते रहते हैं। नेगी ने कहा कि बिल्कुल जर्जर हो चुके पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पुल के गिरने का कारण बन सकती है, जिससे जान- माल के नुकसान की बहुत बड़ी संभावना है।