इंडिया से भारत की ओर जाने का प्रभावी कदम है भारतीय कानूनों में बदलाव:एस.के.धर – News Debate

इंडिया से भारत की ओर जाने का प्रभावी कदम है भारतीय कानूनों में बदलाव:एस.के.धर

देहरादून। आरएसएस भारतीय अपराध सहिता में हुए बदलाव विषय पर अयोजित गोष्ठी मे मुख्य अतिथि एस के धर ने कहा कि भारतीय कानूनों में बदलाव इंडिया से भारत की ओर जाने का प्रभावी कदम – भारतीय कानूनों में बदलाव है।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ – संपर्क विभाग के तत्वाधान त्यागी रोड स्थित एक होटल में भारतीय अपराध सहिता में हुए बदलाव विषय पर एक अधियकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मंच का संचालन अधिवक्ता लक्ष्मी गुसाईं ने किया।
संगोष्ठी का उद्देश्य 1 जुलाई से देशभर में लागू हुए नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों में हुए बदलावों की जानकारी दी गई। गोष्ठी में वक्ता डॉ० पूनम रावत द्वारा इलैक्ट्रानिक साक्षय एवं उससे जुड़े बिंदुओं को बताया गया। जो कि व्यवहारिकत्ता को लेकर प्रासंगिक है।

मुख्य वक्ता वरिष्ठ अधिवक्ता द्वारा श्री एस के धर द्वारा कानूनी अड़चनों एवं व्यवहारिकता को लेकर नए – पुराने कानूनी के प्रावधान पर चर्चा की। उन्होंने अंग्रेज़ी मानसिकता से बाहर निकलने के लिए एक जरुरी कदम बताया।

गोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व रजिस्ट्रार जनरल उच्च न्यायालय उत्तराखंड श्री डी पी गैरोला द्वारा किया गया। जिसमे कानूनी प्रणाली में आये बदलाव को जरुरी कदम बताया।

गोष्ठी में वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश गुप्ता,विभाग प्रचारक धनंजय जी, राजीव गुप्ता, बलदेव पराशर, नीरज पांडे, वी के शर्मा, योगेंद्र तोमर, राजबीर बिष्ट, अनिल कुमार शर्मा, अरुण उनियाल, निश्चल शर्मा, शुभांग गोयल, विशाल जिंदल, श्रीकांत, मयंक गौर, अरुण सक्सेना, लक्ष्मी गुसाईं, अनुज शर्मा,व काफी संख्या में युवा अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *