कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी की बाइक समेत चोरी का माल बरामद हुआ है।
पुलिस ने बताया कि लकड़ी पड़ाव क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने मोहम्मद कासिम की दुकान का ताला तोड़कर बाईक यूपी 20 सीजे/ 6181 व बर्तन चोरी कर लिए थे। वादी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 305(ए), 305(बी), 331(4) में मुकदमा पंजीकृत कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी।
पुलिस टीम द्वारा तत्काल सम्भावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुये व चोरी की वारदात में लिप्त अभियुक्त अमन व फारुख पुत्र स्व. शरीफ जमील निवासी स्टेडियम कॉलोनी लकड़ी पड़ाव कोटद्वार व शाहरुख पुत्र स्व. नसीम निवासी झूलाबस्ती गाड़ीघाट कोटद्वार को गूलर पुल से चोरी की बाइक, चोरी के बर्तन व इलैक्ट्रॉनिक तराजू के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 3(5) व 317(2) की बढ़ोत्तरी करते हुए उन्हें न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक किशन दत्त शर्मा, मुख्य आरक्षी चरण पंवार व आरक्षी दीपक, चन्द्रपाल व गौरव यादव मौजूद रहे।