देहरादून। केदारनाथ मे आयी आपदा के बाद रेस्क्यू कार्य जारी हैं। SDRF टीम के साथ सर्च ऑपरेशन चलाते हुए 05 किमी आगे अत्यधिक दुर्गम तथा क्षतिग्रस्त मार्ग से होते हुए चीड़वासा पहुँचे। चीड़वासा में हेलीपैड पर बोल्डर गिरने से हेलीकॉप्टर उतरने में व्यवधान उत्पन्न हो रहा था, जिस पर SDRF टीम ने हेलीपैड से बोल्डर व अतिरिक्त समान को हटाया तथा चीड़वासा से 60 यात्रियों को एयरलिफ्ट किया गया।
आज प्रातः नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नदी किनारे से यात्रियों को निकालना संभव नही हो पाया जिसके चलते आज पुनः पहाड़ी वैकल्पिक मार्ग से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। सोनप्रयाग व गौरीकुंड के बीच मुनकटिया में पहाड़ी मार्ग से लगातार चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान SDRF द्वारा लगभग 1000 श्रद्धालुओं को निकाला जा चुका है।
रेस्क्यू अभियान में लिंचोली से लगभग 150 लोगों को हेली के माध्यम से सिरसी हेलीपैड भिजवाया गया. जिला प्रशासन की टीम के साथ एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्च अभियान चला रही है. बड़ी लिंचोली से लेकर छोटी लिंचोली तक मलबे में शवों की ढूढ़खोज की जा रही है.
रेस्क्यू स्थल थारू कैंप के पास पत्थरों में दबे एक शव को निकाला है। जिसके पास से दो मोबाइल व अन्य सामग्री प्राप्त हुई है। शव की पहचान शुभम कश्यप निवासी सहारपुर के रूप में हुई है। शव व प्राप्त सामग्री को चौकी लिंचोली के सुपुर्द किया गया है. रेस्क्यू टीम द्वारा मिसिंग की तलाश को लेकर लिंचोली, भीमबली, गौरीकुंड, थारू कैंप, छोटी लिंचोली में सर्चिंग की जा रही है। सर्चिंग के दौरान थारू कैंप में एक मोबाइल प्राप्त हुआ, जिसे चौकी लिंचोली के सुपुर्द कर दिया गाया है। यात्रा मार्ग पर कितने लोग लापता हैं अभी पता नही लग पाया है।