दिनेश हत्याकांड का एसएसपी ने किया खुलासा, दोस्त ही निकला कातिल

खटीमा(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। पुलिस ने बीते सोमवार रात बिरिया मझोला गांव हुए हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक के दोस्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट, तमंचा व स्कूटी बरामद की है। एसएसपी ने हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एक हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है।

बुधवार को कोतवाली खटीमा में हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसएसपी टीसी मंजूनाथ ने बताया कि पुलिस को मंगलवार सुबह बिरिया मझोला-दो गांव में एक युवक की हत्या की सूचना मिली थी। हत्याकांड के खुलासे के लिए एसओजी, सर्विलांस व फोरेंसिक टीम की मदद ली गई थी। मृतक की शिनाख्त दिनेश चंद पुत्र स्व. बलवीर चन्द के रूप में हुई थी। मृतक हिसार में प्राइवेट नौकरी करता था तथा आजकल बड़े भाई की बरसी के लिए घर आया हुआ था। मृतक के चचेरे भाई जयचंद की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। एसएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज व घटनास्थल पर मिली टोपी के आधार पर बिरिया मझोला निवासी बिरेंद्र सिंह परिहार पुत्र स्व. नैन सिंह पर पुलिस के शक की सुईं घूमी थी।
पुलिस पूछताछ में बिरेंद्र सिंह ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि सोमवार की रात उसने दिनेश के साथ बिरिया मझोला में बैठकर शराब पी थी। इसके बाद दिनेश ने उसे एक महिला परिजन से अवैध संबंध होने का संदेह जताते हुए दूर रहने को कहा। जिस पर दोनों में कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई। बिरेंद्र ने दिनेश के सिर पर ईट से वार कर दिया। जिससे दिनेश बेहोश हो गया। इसके बाद बिरेंद्र अपने घर गया और वहां से 12 बोर का तमंचा लेकर आया और घायल दिनेश के सीने में सटाकर गोली मार दी। पुलिस ने बिरेंद्र की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा, ईंट व स्कूटी को बरामद कर लिया है। एसएसपी ने बताया कि हत्यारोपी बिरेंद्र के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) व 25(1ख) आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *