कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द) यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेस अस्पताल में निश्चेतक के रिक्त पद को तत्काल भरे जाने की मांग को लेकर सीएमओ को ज्ञापन भेजा।
बुधवार को यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बेस अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. विजयेश भारद्वाज से वार्ता कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी को बेस अस्पताल कोटद्वार में तत्काल निश्चेतक की तैनाती की मांग करते हुए एक ज्ञापन प्रेषित किया गया।
ज्ञापन में उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी से वार्ता के एक महीने बाद भी राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में निश्चेतक की तैनाती नहीं हुई है।जिस कारण कोटद्वार व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से इलाज कराने दुरुस्त क्षेत्र के मरीजों व तीमारदारों में ऑपरेशन न होने के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिस कारण उन्हें मजबूरन बाहर निजी चिकित्सकों की शरण लेने को मजबूर होना पड़ रहा है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बेस अस्पताल कोटद्वार में तत्काल निश्चेतक की तैनाती नहीं की हुई तो यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
ज्ञापन देने वालों में विजय रावत जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस कोटद्वार, अंकुश घिल्डियाल पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, बॉबी बिष्ट पूर्व छात्र संघ कोषाध्यक्ष, अरविंद रावत पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष, अनुज गुसाई, मनीष चातुरी व अंकित आदि शामिल थे।