स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की बच्चों की स्वास्थ्य और हीमोग्लोबिन जांच

पौड़ी(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। विकासखण्ड पौड़ी के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त संवेदीकरण जागरुकता गतिविधि के तहत राजकीय इन्टर कालेज ओजली में विभिन्न स्वास्थ्य सम्बन्धी गतिविधियों का आयोजन किया गया।

मंगलवार को विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम पौड़ी की टीम द्वारा 115 बच्चों के स्वास्थ्य व 62 बच्चों की हीमोग्लोबीन की जांच की गयी। जांच के दौरान 02 बच्चे एनीमिक पाये गये। जिन्हे टीम द्वारा उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। उपचार के पश्चात स्वस्थ होने तक इन बच्चों का प्रतिमाह स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। विद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों को नशे के विरुद्ध शपथ दिलायी गयी तथा कोटपा सम्बन्धी जानकारी दी गयी। राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को मुंह की सफाई के सम्बन्ध में जानकारी देने के साथ ही उनके दांतों का भी परीक्षण किया गया।
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत काउंसलर द्वारा छात्र छात्राओं की काउंसलिग की गयी। विद्यालय में छात्र छात्राओं की आभा आईडी भी बनायी गई। इसके साथ ही तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जनजागरुकता हेतु छात्रों को पैन व पम्पलेट वितरित किये गये।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह, डा. शशांक उनियाल, डा. पंकज जुयाल, स्वेता गुसाई, मनमोहन देवली सहित विद्यालय के छात्र छात्रायें व शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *