हरिद्वार। साथियों के साथ हरिद्वार नीलकंठ भ्रमण के दौरान बिछुड़ गए काँवड़िये को पीएसी महिला दल के सदस्यों ने सूझबूझ से उसके साथियों से मिला दिया। काँवड़ियों ने महिला पुलिस के सदस्यों का आभार जताया।
दिल्ली से कावड़ यात्रा पर आए हुए कावड़ियों का एक साथी रमाकांत है वह अपने साथियों के साथ नीलकंठ महादेव दर्शन के पश्चात रास्ते में बिछुड़ गया था जो की भटकते भटकते ऋषिकेश सब्जी मंडी तिराहे तक पहुंच गया। बहुत परेशान दिखाई देने पर 40 वाहिनी पीएससी महिला दल की पुलिसकर्मियों द्वारा कबाडिये को पूछे जाने पर पता चला की वह अपने साथियों से बिछुड़ गया है। इसके साथ-साथ बिछड़े हुए कावड़ी का मोबाइल फोन भी भी अपने साथियों के पास ही छूट गया। महिला कर्मियों द्वारा काँवड़िये को सांत्वना देते हुए उसके परिवार जनों का मोबाइल नंबर लेकर घर घरवाली से बात करके कावड़िया मित्रों का नंबर मांगा। समय रहते हुए मोबाइल वार्ता करते हुए कांवड़ियों का पीछा करते हुए सब्जी मंडी 13 से नेपाली फॉर्म तक गाड़ी का पीछा करते हुए मिलवाया गया। जिस पर पिछड़े हुए काँवड़िये एवं उसके साथियों द्वारा उत्तराखंड पुलिस की आती प्रशंसा की गई। इसमें मुख्य योगदान मुख्य आरक्षी रेखा चमोली एवं महिला आरक्षी सीमा रमोला 40 वाहिनी पीएसी हरिद्वार का रहा।