कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। थाना थैलीसैंण पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक स्थानीय ग्रामीण ने थाना थलीसैण में नामजद तहरीर देकर बताया कि उनकी नाबालिग पुत्री के साथ कृष्णा ढौंडियाल ने दुष्कर्म किया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर थाना थलीसैण में बीएनएस की धारा 64(2) व 5/6 पोक्सो अधिनियम के तहत कृष्णा ढौंडियाल के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी।
पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों में दबिश देकर अभियुक्त कृष्णा ढौंडियाल को नौंनस्युं यात्री शेड के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।